(अपडेट) राष्ट्रपति पहुंचीं आबूरोड, वैश्विक शिखर सम्मेलन का करेंगी शुभारंभ
-आध्यात्मिकता से स्वच्छ और स्वस्थ समाज वैश्विक शिखर सम्मेलन का आगाज करेंगी राष्ट्रपति
सिरोही, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार शाम आबू रोड पहुंचीं। वे चार अक्टूबर को सुबह साढे़ नाै बजे आध्यात्मिकता से स्वच्छ और स्वस्थ समाज वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। मुर्मु का आबू रोड का यह दूसरा दौरा है। वे सेना के विशेष विमान से मानपुर हवाई पट्टी पहुंचीं, जहां राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजस्थान सरकार की ओर से पंचायती राज और ग्रामीण विकास विभाग के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी, रेंज आईजी, जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल कुमार और ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से हैदराबाद की वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बीके अंजली बहन ने स्वागत किया। यहां से सुरक्षा-व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति का काफिला सीधे शांतिवन के मान सरोवर परिसर पहुंचा। जहां वह रात्रि विश्राम करेंगी। राष्ट्रपति की सुरक्षा में मानपुर हवाई पट्टी से लेकर मान सरोवर परिसर तक जगह-जगह पुलिस जवान तैनात किया गया। मान सरोवर में हाई लेवल की सिक्योरिटी के इंतजाम किए गए हैं।
राष्ट्रपति के मान सरोवर पहुंचने पर संस्थान के कार्यकारी सचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई, सिक्योरिटी के प्रभारी कर्नल सती सिंह, आवास-निवास के प्रभारी बीके देव भाई, वरिष्ठ राजयोगी बीके अवतार भाई सहित वरिष्ठ बीके भाई-बहनों ने उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति चार अक्टूबर को सुबह 9.30 बजे शांतिवन के डायमंड हाल में वैश्विक शिखर सम्मेलन का शुभारंभ करेंगी। सम्मेलन 7 अक्टूबर तक दो सत्रों में आयोजित किया जाएगा। आध्यात्मिकता द्वारा स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज विषय पर आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज को स्वच्छता और स्वस्थता का संदेश देना है। इस मौके पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े भी मौजूद रहेंगे।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुबह से शाम तक लाल बत्ती की गाड़ियां सड़कों पर दौड़ती रहीं। जिला प्रशासन ने हवाई पट्टी से राष्ट्रपति के विश्राम स्थल तक के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम किए थे। सुरक्षा के लिहाज से रास्ते में आने वाले सभी संदिग्ध या सुरक्षा में बाधक चीजों को हटाया गया। वहीं शांतिवन में जगह-जगह जवान तैनात किए गए हैं। वैश्विक शिखर सम्मेलन में सजावट के लिए अहमदाबाद से विशेष रूप से फूल मंगाए गए हैं। वहीं कोलकाता से आए कलाकारों द्वारा डायमंड हाल को सजाया गया है। इसमें खासकर स्टेज को आकर्षक लुक दिया गया है। यहीं से राष्ट्रपति द्वारा सम्मेलन का शुभारंभ किया जाएगा।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने मान सरोवर में रात में ब्रह्माकुमारीज़ के वरिष्ठ पदाधिकारी से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी। साथ ही आपस में आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की। इस मौके पर संस्थान की अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मोहिनी दीदी और राजयोगिनी जयंती दीदी, संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके मुन्नी दीदी, राजयोगिनी स्वदेश दीदी, महासचिव राजयोगी बीके बृजमोहन भाई, संयुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी, अतिरिक्त महासचिव बीके डॉ. मृत्युंजय भाई, मीडिया निदेशक बीके करुणा भाई, ग्लोबल अस्पताल के निदेशक डॉ. प्रताप मिड्ढा, पीआरओ बीके कोमल सहित सहित अन्य वरिष्ठ ब्रह्माकुमार भाई-बहनों से आध्यात्मिक ज्ञान चर्चा की।
सांसद लुम्बाराम चौधरी, विधायक समाराम गरासिया, विधायक मोतीराम कोली, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, नगर पालिका आबूरोड के अध्यक्ष मगनदान चारण, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, आईजी पुलिस प्रदीप मोहन शर्मा, जिला कलक्टर अल्पा चौधरी, एसपी अनिल बेनीवाल, आर्मी व एयरफोर्स के अधिकारी सहित अन्य ने मानपुर हवाई पट्टी पर राष्ट्रपति की अगवानी की एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। राष्ट्रपति शुक्रवार 4 अक्टूबर की सुबह वैश्विक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद सुबह साढे दस बजे मानपुर हवाई पट्टी से रवाना होंगी।
सम्मेलन के दौरान अलग-अलग सत्रों में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंतनाथ रेड्डी मुख्य अतिथि के रूप भाग लेंगे। मप्र के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी संबोधित करेंगी। इसके अलावा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, केंद्रीय कला एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय रेलवे राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय राज्यमंत्री दुर्गादास उइके भी विशेष रूप से शामिल होंगे। इसके अलावा मीडिया जगत की नामी हस्तियां भी भाग लेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।