रक्षाबंधन पर राष्ट्रपति की देशवासियों से अपील, महिला सुरक्षा और सम्मान का लें संकल्प
-प्रधानमंत्री ने भी दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं
नई दिल्ली, 19 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी नागरिकों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने सभी देशवासियों से समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लेने की अपील की है।
राष्ट्रपति ने कहा कि रक्षा बंधन के पावन अवसर भाई-बहन के बीच प्रेम और आपसी विश्वास की भावना पर आधारित त्योहार है। यह सभी बहन-बेटियों के प्रति स्नेह और सम्मान की भावना का संचार करता है। इस पर्व के दिन, सभी देशवासी, हमारे समाज में महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान को सुनिश्चित करने का संकल्प लें।
प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं। यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए।”
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / दधिबल यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।