गुरु तेग बहादुर जी के 'शहीदी दिवस' की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि
नई दिल्ली, 23 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरु तेग बहादुर के 'शहीदी दिवस' की पूर्व संध्या पर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा “मैं गुरु तेग बहादुर जी को उनके शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। गुरु तेग बहादुर जी ने मानवीय मूल्यों और अधिकारों की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था। गुरु तेग बहादुर जी ने प्रेम, करुणा और भाईचारे का संदेश दिया। उनकी शिक्षाएं हमें मानवता की सेवा करने और सभी को एकजुट होने की प्रेरणा देती हैं। गुरु तेग बहादुर जी का जीवन और शिक्षाएं हम सभी में राष्ट्रीयता की भावना जगाती रहें।”
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।