राष्ट्रपति सोमवार को ओडिशा में बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी
नई दिल्ली, 25 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 26 से 27 नवंबर तक ओडिशा का दौरा करेंगी और इस दौरान बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति 27 नवंबर को पारादीप में पारादीप बंदरगाह प्राधिकरण द्वारा आयोजित बोइता बंदना समारोह में शामिल होंगी। वह वर्चुअली मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का उद्घाटन करेंगी। साथ ही पोर्ट टाउनशिप के लिए नए जलाशय और जल उपचार संयंत्र तथा अगली पीढ़ी के जहाज यातायात प्रबंधन और सूचना प्रणाली की आधारशिला रखेंगी। राष्ट्रपति मछुआरा समुदाय के सदस्यों से भी बातचीत करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।