राष्ट्रपति ने की सामाजिक स्तरों के आधार पर कलह की प्रवृत्तियों को खारिज करने की अपील
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्र के नाम दिए अपने संदेश में सामाजिक स्तरों के आधार पर कलह की प्रवृत्तियों को खारिज करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार ने अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और समाज के अन्य हाशिए पर मौजूद वर्गों के कल्याण के लिए अनेक अभूतपूर्व कदम उठाए हैं।
स्वतंत्रता दिवस से पूर्व दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा कि न्याय शब्द के अर्थ में अनेक सामाजिक आयाम शामिल हैं। उनमें से वे दो आयामों स्त्री-पुरुष के बीच न्यायपूर्ण समानता और जलवायु न्याय पर विशेष रूप से जोर देती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।