राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगी

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आएंगी


जयपुर, 14 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 16 जनवरी को एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रही हैं। राष्ट्रपति दोपहर 1:40 बजे जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगी, जहां से वे सड़क मार्ग से दोपहर 2:10 बजे लोक भवन पहुंचेंगी।

राष्ट्रपति सचिवालय के अनुसार राष्ट्रपति दोपहर 3:50 बजे लोक भवन से प्रस्थान करेंगी और 4:20 बजे नींदड़ हाउसिंग स्कीम हरमाड़ा पहुंचेंगी, जहां वे रामानंद मिशन की ओर से आयोजित 1008 कुंडीय हनुमान महायज्ञ में भाग लेंगी। इसके पश्चात राष्ट्रपति शाम 5:50 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story