राष्ट्रपति 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लद्दाख दौरे पर रहेंगी
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक लद्दाख का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने सोमवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति 31 अक्टूबर को लेह में केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति 1 नवंबर को सियाचिन बेस कैंप का दौरा करेंगी और सैनिकों से बातचीत करेंगी। उसी दिन वह लेह में उनके सम्मान में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शामिल होंगी। राष्ट्रपति स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों और स्थानीय आदिवासियों के साथ भी बातचीत करेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।