राष्ट्रपति ने बरगढ़ धनु यात्रा पर देशवासियों को दी बधाई

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति ने बरगढ़ धनु यात्रा पर देशवासियों को दी बधाई


नई दिल्ली, 24 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने ओडिशा के बरगढ़ में होने वाली प्रसिद्ध धनु यात्रा के अवसर पर देश के लोगों, विशेष रूप से ओडिशा के निवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि धनु यात्रा का विशाल मुक्ताकाशीय रंगमंच और उसकी अनूठी परंपरा इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान देती है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पोस्ट में कहा कि धनु यात्रा में पौराणिक कथाओं पर आधारित सजीव प्रस्तुतियां समाज में आध्यात्मिक चेतना और सांस्कृतिक गौरव को बढ़ावा देंगी। उन्होंने भव्य यात्रा के सफल आयोजन के लिए आयोजकों और सहभागी नागरिकों को शुभकामनाएं भी दीं।

उल्लेखनीय है कि धनु यात्रा ओडिशा के बरगढ़ में हर वर्ष आयोजित एक प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है, जो अपनी मुक्ताकाशीय रंगमंच पर होने वाली प्रस्तुतियों और पौराणिक कथाओं के चित्रण के लिए प्रसिद्ध है। यह यात्रा स्थानीय सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक आस्था और सामुदायिक सहयोग का प्रतीक मानी जाती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

Share this story