राष्ट्रपति मुर्मू उत्तराखंड की तीन दिवसीय यात्रा के बाद दिल्ली रवाना
देहरादून, 09 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपनी तीन दिवसीय उत्तराखंड यात्रा के पश्चात दिल्ली रवाना हो गईं हैं। उन्होंने अपनी उत्तराखंड की यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।
राष्ट्रपति ने आज सुबह पुलिस लाइन, देहरादून में आयोजित राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन के बाद राष्ट्रपति सड़क मार्ग से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचीं।
इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि), कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, मेयर सुनील उनियाल गामा, मेयर अनिता ममगाईं, मुख्य सचिव डॉ.एस.एस.संधू, डीजीपी अशोक कुमार, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, सचिव विनोद कुमार सुमन एवं डीएम सोनिका ने उन्हें दिल्ली के लिए विदा किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।