राष्ट्रपति गुरुवार से कर्नाटक-तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर
नई दिल्ली, 25 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार से कर्नाटक और तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरा पर रहेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रपति 26 अक्टूबर को कर्नाटक में भारतीय प्रबंधन संस्थान, बेंगलुरु के स्वर्ण जयंती समारोह के हिस्से के रूप में इसके स्थापना सप्ताह का उद्घाटन करेंगी। वह आईआईएम बेंगलुरु में एनएस राघवन सेंटर फॉर एंटरप्रेन्योरियल लर्निंग की महिला उद्यमियों और अधिकारियों के साथ बातचीत भी करेंगी। राष्ट्रपति 27 अक्टूबर को चेन्नई (तमिलनाडु) में भारतीय समुद्री विश्वविद्यालय के 8वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।