मालदीव भारत की ‘पड़ोसी पहले’ नीति और सागर विजन में एक विशेष स्थान रखता है: राष्ट्रपति मुर्मु
नई दिल्ली, 07 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में मालदीव के राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू का स्वागत किया। राष्ट्रपति मुर्मु ने राष्ट्रपति मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद के सम्मान में एक भोज का भी आयोजन किया।
राष्ट्रपति भवन में डॉ मुइज्जू का स्वागत करते हुए राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा कि मालदीव भारत का घनिष्ठ मित्र और हिंद महासागर क्षेत्र में प्रमुख साझेदार है तथा भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति और सागर विजन में इसका विशेष स्थान है।
राष्ट्रपति ने कहा कि इस यात्रा के दौरान अपनाए गए विज़न दस्तावेज़ से हमारे संबंधों का स्तर ऊंचा होगा तथा व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी प्राप्त करने के लिए स्पष्ट रोडमैप उपलब्ध होगा।
राष्ट्रपति को यह जानकर खुशी हुई कि भारत मालदीव के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में से एक है। उन्होंने कहा कि डिजिटल भुगतान और अन्य नई प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में सहयोग को आगे बढ़ाने की भी अच्छी संभावनाएं हैं।
दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति व्यक्त की कि द्विपक्षीय साझेदारी में प्रगति से दोनों देशों के लोगों को लाभ होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।