राष्ट्रपति ने वैसाखी, विशु, बिशुब, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादि और पुतान्डु की बधाई दी
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 13 और 14 अप्रैल को मनाए जाने वाले वैसाखी, विशु, बिशुब, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादि और पुतान्डु की देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, वैसाखी, विशु, बिशुब, बोहाग बिहू, पोयला बोइशाख, वैशाखादि और पुतान्डु के शुभ अवसर पर मैं भारत और अन्य देशों में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।
उन्होंने कहा कि भारत के अलग-अलग भागों में मनाए जाने वाले ये पर्व हमारी विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत का जीवंत रूप हैं। ये सभी पर्व एकता, सद्भाव और भाईचारे का संदेश देते हैं। सामाजिक समरसता के प्रतीक ये त्योहार जनमानस में ऊर्जा और उत्साह का प्रसार करते हैं। इन त्योहारों के माध्यम से हम अन्नदाता किसानों की कड़ी मेहनत का सम्मान करते हैं और उनका आभार भी व्यक्त करते हैं।
राष्ट्रपति ने कहा कि मेरी कामना है कि ये त्योहार सभी के जीवन में समृद्धि और शांति का संचार करें।
हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।