राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी नववर्ष की बधाई

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी नववर्ष की बधाई


नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को नव वर्ष 2026 की पूर्व संध्या पर देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं दी है।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि नव वर्ष का अवसर नई ऊर्जा और सकारात्मक परिवर्तन का प्रतीक है। यह आत्ममंथन करने और नए संकल्प लेने का भी अवसर प्रदान करता है। इस अवसर पर हमें राष्ट्र के विकास, सामाजिक सौहार्द और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करना चाहिए।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कामना की कि वर्ष 2026 सभी के जीवन में शांति, सुख और समृद्धि लेकर आए तथा एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए नई ऊर्जा का संचार करे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story