गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं

WhatsApp Channel Join Now
गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने दी शुभकामनाएं


नई दिल्ली, 06 सितंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शुक्रवार को गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर देशवासियों को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने शुभकामना संदेश में कहा, “गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मैं भारत और विदेशों में रहने वाले सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि हर्ष और उल्लास से मनाया जाने वाला यह त्योहार सामाजिक सद्भाव और भाईचारे का संदेश देता है। विद्या, ज्ञान और समृद्धि के दाता भगवान गणेश का यह पर्व हमें विनम्र और कर्तव्यनिष्ठ रहने की शिक्षा देता है। यह पर्व सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देता है।

राष्ट्रपति ने इस अवसर पर देशवासियों से एकजुट होकर एक शांतिपूर्ण और समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लेने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story