राष्ट्रपति बुधवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी

राष्ट्रपति बुधवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी
WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति बुधवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी


नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार से महाराष्ट्र के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगी।

राष्ट्रपति भवन की ओर से मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति 29 नवंबर से 2 दिसंबर तक महाराष्ट्र का दौरा करेंगी।

राष्ट्रपति 29 नवंबर को कैवल्यधाम द्वारा लोनावाला में उसके शताब्दी वर्ष समारोह के हिस्से के रूप में आयोजित 'स्कूल शिक्षा प्रणाली में योग का एकीकरण-विचार प्रकट करना' विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगी। राष्ट्रपति उसी शाम, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडकवासला में प्रेसिडेंशियल डिनर में भाग लेंगी।

राष्ट्रपति 30 नवंबर को खड़कवासला में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के 145वें कोर्स की पासिंग आउट परेड की समीक्षा करेंगी। वह आगामी 5वीं बटालियन की एक इमारत की आधारशिला भी रखेंगी।

राष्ट्रपति 1 दिसंबर को पुणे में सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज, पुणे को ‘प्रेसिडेंट कलर’ अवार्ड प्रदान करेंगी। वह वर्चुअली कम्प्यूटेशनल मेडिसिन के लिए सशस्त्र बल केंद्र 'प्रज्ञा' का भी उद्घाटन करेंगी। उसी दिन, वह नागपुर में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर के प्लेटिनम जुबली समारोह का उद्घाटन करेंगी।

राष्ट्रपति 2 दिसंबर को नागपुर में राष्ट्रसंत तुकादोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के 111वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/प्रभात

Share this story