राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार को फरीदाबाद के दौरे पर
नई दिल्ली, 20 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बुधवार को हरियाणा के फरीदाबाद का दौरा करेंगी।
राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति मुर्मू बुधवार, 21 अगस्त को फरीदाबाद (हरियाणा) का दौरा करेंगी, जहां वह जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय समारोह की अध्यक्षात करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार / पवन कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।