राष्ट्रपति ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति ने महावीर जयंती की शुभकामनाएं दीं


नई दिल्ली, 9 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर जयंती की पूर्व संध्या पर देशवासियों और विशेषकर जैन समुदाय को शुभकामनाएं दी हैं।

राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा कि महावीर जयंती के पावन अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय को बधाई और शुभकामनाएं देती हूं। अहिंसा और करुणा के प्रतीक भगवान महावीर ने अहिंसा परमो धर्मः आर्थात अहिंसा सभी धर्मों में सर्वोपरि है- के माध्यम से संपूर्ण मानवता को एक नई राह दिखाई है। महावीर जयंती ऐसा त्योहार है जो हमें आध्यात्म के मार्ग पर चलने और जीवन में सादगी, दया और इच्छाओं से विरक्ति के मूल्यों को अपनाने का संदेश देता है।

राष्ट्रपति ने कहा कि मैं कामना करती हूं कि भगवान महावीर की महान शिक्षाएं समाज में शांति, अहिंसा और धर्म का संचार करती रहें।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story