रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति

WhatsApp Channel Join Now
रंगों का त्योहार होली देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे : राष्ट्रपति


नई दिल्ली, 13 मार्च (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गुरुवार को होली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि रंगों का यह त्योहार समस्त देशवासियों के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे।

अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “होली के शुभ अवसर पर, मैं देश-विदेश में रह रहे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं।”

उन्होंने कहा कि रंगों का त्योहार होली अपने साथ खुशियां और उत्साह लेकर आता है। यह त्योहार हमारे जीवन में सौहार्द और बंधुत्व की भावना को मजबूत करता है। होली के अनेक रंग विविधता में एकता की भावना को दर्शाते हैं। होली का यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का भी प्रतीक है। यह त्योहार सिखाता है कि हमें सबके प्रति प्रेम और सद्भाव बनाए रखना चाहिए।

राष्ट्रपति ने कहा कि रंगों का यह त्योहार आप सभी के जीवन में समृद्धि और आनंद का संचार करता रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story