राष्ट्रपति ने चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, नवरेह और साजिबु चेरोबा की बधाई दी
नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को चैत्र शुक्लादि, उगादी, गुड़ी पड़वा, चेटी चंड, नवरेह और साजिबु चेरोबा की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।
राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा कि ये त्योहार वसंत ऋतु और भारतीय नव वर्ष के स्वागत में देश के अलग-अलग हिस्सों में मनाए जाते हैं। ये सभी त्योहार शांति, सौहार्द्र और सहिष्णुता का संदेश देते हैं। ये पर्व हमारे देश के सांस्कृतिक वैभव और समृद्ध विरासत के प्रतीक हैं। इन पर्वों के माध्यम से हम प्रकृति के प्रति अपनी कृतज्ञता भी प्रकट करते हैं।
उन्होंने कहा कि मैं कामना करती हूं कि ये पर्व सबके जीवन में सुख और समृद्धि लेकर आएं तथा हम सब नव ऊर्जा के साथ देश के विकास कार्यों में अपना योगदान दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।