राष्ट्रपति ने बीजापुर नक्सली हमले की निंदा की

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति ने बीजापुर नक्सली हमले की निंदा की


नई दिल्ली, 6 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले की निंदा करते हुए कहा कि देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।

सोमवार को राष्ट्रपति मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट किया, “बीजापुर, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हुआ नक्सली हमला निन्दनीय है। देश की सुरक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर जवानों के शोक-संतप्त परिवारजनों के प्रति मैं गहन संवेदनाएं व्यक्त करती हूं। हमारा देश नक्सलवाद को समूल समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध है।”

उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने परिष्कृत विस्फोटक उपकरण (आईईडी) का इस्तेमाल कर सुरक्षाबलों के जवानों पर बड़ा हमला किया। इस विस्फोट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन को उड़ा दिया। इस नक्सली हमले में आठ जवान शहीद हो गए। इस हमले में वाहन चालक नागरिक की भी मौत हो गई। यह जवान एंटी-नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story