राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को आएंगी रायपुर

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को आएंगी रायपुर


कलेक्टर- एसएसपी ने तैयारियों का जायजा लिया

रायपुर, 19 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र की समाप्ति पर ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 24 मार्च को रायपुर आएंगी। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने बुधवार को विधानसभा परिसर का निरीक्षण कर कार्यक्रम की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक प्रबंधों की विस्तार से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुरक्षा व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सभी व्यवस्थाएँ तय मानकों के अनुसार पूरी की जाएं। बैठक में यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था और आपातकालीन सेवाओं को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही राष्ट्रपति के आगमन और प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार तय किए गए, जिससे कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

प्रदेश के इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि, वे आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि राष्ट्रपति का दौरा सुचारू रूप से संपन्न हो सके। इसके अलावा, राष्ट्रपति के साथ आने वाले विशिष्ट अतिथियों के लिए उचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर

Share this story

×
(अपडेट) छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़ में मारे गए सात लाख के दो इनामी नक्सलियाें की हुई शिनाख्त
News Hub