राष्ट्रपति मुर्मू ने शताब्दी समारोह में स्टॉलों का लिया जायजा
रांची, 20 सितंबर (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के नामकुम स्थित इंडियन कॉउंसिल ऑफ एग्रीकल्चर रिसर्च (आईसीएआर) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एग्रीकल्चर प्रोसेसिंग (निसा) के 100 साल पूरे होने पर शुक्रवार काे शताब्दी समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान समारोह की मुख्य अतिथि और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संस्थान के स्टॉलों का जायजा लिया।
समारोह में मूर्मू के अलावा झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ भी मौजूद रहे। नामकुम के निदेशक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान पारंपरिक नृत्य और संगीत पेश किया गया।
इस मौके पर राष्ट्रपति को सुनने के लिए राज्य के अलग-अलग हिस्सों से महिला किसान नामकुम पहुंचीं थीं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शारदा वन्दना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।