राष्ट्रपति ने दो हाई कोर्ट के दस एडिशनल जजों को स्थायी जज नियुक्त किया
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दो हाई कोर्ट के दस एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के तीन एडिशनल जजों और बांबे हाई कोर्ट के सात एडिशनल जजों को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है।
आज जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक राष्ट्रपति ने बांबे हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस वाईबी खोबरागड़े, जस्टिस महेंद्र वादुमनी चांदवानी, जस्टिस अभय सोपानराव वाघवासे, जस्टिस रविंद्र मधुसूदन जोशी, जस्टिस संतोष गोविंदराव चपलगांवकर, जस्टिस मिलिंद मनोहर साथाये और जस्टिस डॉ. नीला केदार गोखले को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है ।
तरह इसी राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के एडिशनल जज जस्टिस गिरीश कथपलिया, जस्टिस मनोज जैन और जस्टिस धर्मेश शर्मा को स्थायी जज के रूप में नियुक्त किया है। राष्ट्रपति ने बांबे हाई कोर्ट के दो एडिशनल जजों जस्टिस संजय आनंदराव देशमुख और जस्टिस वृषाली विजय जोशी का कार्यकाल एक साल के लिए एडिशनल जज के रूप में बढ़ाने का आदेश दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/संजय
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव पाश / सुनीत निगम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।