राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक

WhatsApp Channel Join Now
राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक


राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री ने उन्नाव में हुए सड़क हादसे पर जताया शोक


उन्नाव/लखनऊ, 10 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार अलसुबह बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। इस घटना पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक्स पर अपनी शोक संवेदना में कहा कि उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुई सड़क दुर्घटना में अनेक लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखदाई है। ऐसी आकस्मिक मृत्यु का शिकार हुए लोगों के परिवार के सदस्यों के प्रति मैं गहन शोक संवेदनाएं व्यक्त करती हूं तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किकहा सड़क दुर्घटना अत्यन्त पीड़ादायक है। इसमें जिन लोगों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है। ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करे। घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है। प्रधानमंत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की।

इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत कई प्रमुख नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। सिंह ने जिला प्रशासन व परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित उपचार कराने के लिए निर्देशित किया है। गौरतल​ब है कि 10 जुलाई को सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर आगरा एक्सप्रेस वे पर बिहार से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस और दूध कंटेनर के बीच भीषण टक्कर हो गई। इसमें बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरुण कुमार दीक्षित / राजेश / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story