प्रेम चौधरी अपनी 'विकासशील स्वराज पार्टी' के साथ कांग्रेस में हुए शामिल
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (हि.स.)। बिहार के नेता प्रेम कुमार चौधरी अपनी ‘विकासशील स्वराज पार्टी’ के साथ आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।
कांग्रेस मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान बिहार से प्रेम कुमार चाैधरी और डाक्टर मनीष कुमार यादव कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए। मंगलवार को यहां पर बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश और बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। इसके साथ ही प्रेम चौधरी ने अपनी 'विकासशील स्वराज पार्टी' का कांग्रेस में विलय कर दिया।
विकासशील स्वराज पार्टी का गठन अति-पिछड़ा मछुआरा समाज के अधिकार और हक की बात करता रहा है। इस मौके पर डाक्टर मनीष कुमार यादव ने कहा, “ मेरी हमेशा से ही कांग्रेस की विचारधारा पर आस्था रही है। हम साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगे।”
वहीं, प्रेम कुमार चौधरी ने कहा, “मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हम सभी पूरी शक्ति से कांग्रेस के लिए काम करेंगे। आप सभी के नेतृत्व में हम पार्टी की सभी उम्मीदों पर खरे उतरेंगे।”
हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।