प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी 

WhatsApp Channel Join Now
प्रशांत किशोर को अस्पताल से मिली छुट्टी 


पटना, 11 जनवरी (हि.स.)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) छात्रों के समर्थन में प्रशांत किशोर का आमरण अनशन जारी है। उनकी तबीयत में सुधार होने की वजह से शनिवार की शाम में उन्हें मेदांता अस्पताल से छुट्टी मिल गई। सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा वे कल करेंगे।

बीते दिनों गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में अनशन पर बैठने के कारण जन सुराज पार्टी के संरक्षक प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ गयी थी। जिसके बाद उन्हें पटना के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद रोजाना डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर ताजा अपडेट दे रहे थे। प्रशांत किशोर की हालत में सुधार आज देखने को मिला है। जिसके बाद मेदांता के डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी।

बीते दिनों प्रशांत किशोर ने कहा था कि उनका अनशन जारी रहेगा। अस्पताल से छूट्टी मिलने के बाद अब प्रशांत किशोर सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करेंगे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

Share this story