केंद्रीय मंत्री जाेशी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे और मुडा घाेटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की
नई दिल्ली, 24 सितंबर (हि.स.)। मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) साइट आवंटन घोटाला मामले में अभियोजन के लिए राज्यपाल की मंजूरी को चुनौती देने वाली कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका काे कर्नाटक उच्च न्यायालय द्वारा खारिज किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। जाेशी ने साेशल मीडिया ‘एक्स‘ पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे के साथ मुडा घाेटाला मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है।
केंद्रीय मंत्री जोशी ने साेशल मीडिया में अपनी पाेस्ट में कहा, यह कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर करारा तमाचा है। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उठाए गए सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्हाेंने आगे कहा, ‘‘कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को इस्तीफा दे देना चाहिए और सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जानी चाहिए।‘‘ ‘‘ उन्हाेंने यह भी कहा कि कर्नाटक सरकार को गिराने की भाजपा कोई इच्छा नहीं है।‘‘
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक के राज्यपाल थावर चंद गहलोत ने मुडा घाेटाले में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ जांच की मंजूरी दी थी। राज्यपाल के इस आदेश के खिलाफ सिद्धारमैया ने कर्नाटक हाई कोर्ट का रुख किया था। अब हाई कोर्ट ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया की याचिका खारिज कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।