गरीबों के लिए वरदान है प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र: मांडविया

गरीबों के लिए वरदान है प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र: मांडविया
WhatsApp Channel Join Now
गरीबों के लिए वरदान है प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र: मांडविया


नई दिल्ली, 08 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। इन केन्द्रों पर 50 से 90 फीसदी रियायती दरों पर जेनेरिक दवाएं उपलब्ध हैं।

मांडविया ने सोमवार को विज्ञान भवन में आयोजित 'राष्ट्रीय पैक्स महासंगोष्ठी' को संबोधित करते हुए कहा कि देशभर से 4400 से भी अधिक पैक्स की तरफ से भारत सरकार के औषधि विभाग के पोर्टल पर जन औषधि केन्द्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं। जिनमें से 2300 से अधिक समितियों को जन औषधि केन्द्र खोलने की मान्यता दी गई है और लगभग 500 पैक्स प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन शुरू कर चुके हैं।

मांडविया ने कहा कि पैक्स के माध्यम से जन औषधि केन्द्र के संचालन से देश के गरीब तबके को बहुत राहत मिलेगी। इन केन्द्रों पर 50 से 90 फीसदी तक दवाएं सस्ती मिलती हैं। देशभर में 10 हजार 500 से अधिक जन औषधि केन्द्रों का संचालन हो रहा है, जहां 2200 से अधिक दवाएं उपलब्ध हैं। इन केन्द्रों से हर दिन 12 से 15 लाख लोग दवा खरीद रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story