प्रधानमंत्री ने सपा और कांग्रेस पर जमकर चलाए बाण
बरेली, 25 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव लगातार दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जनता को साधने में जुटी पार्टियां प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं व रोड शो के माध्यम से अपनी ओर आकर्षित करने में जुटी हैं। इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बरेली में आंवला संसदीय क्षेत्र में आलमपुर जाफराबाद के सैनिक मैदान पर एक जनसभा आयोजित की। जिसमें बरेली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनसभा को संबोधित कर सपा और कांग्रेस पर जमकर बाण चलाये।
मोदी ने कहा कि पहले भ्रष्टाचारी आपका पैसा लूट लेते थे लेकिन बरेली और बदायूं जनपद के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 600 करोड़ रुपये मिले बरेली में नैनो यूरिया की फैक्ट्री है, ऐसे अनेक कारखाने यहां स्थापित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा गरीब किसान, युवा और नारी शक्ति को सशक्त कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ही माताओं-बहनों के लिए बिजली, पानी, शौचालय और सस्ते गैस कनेक्शन जैसी तमाम रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा किया है। वहीं उन्होंने आयुष्मान योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी की पहचान अब नए अवसरों के रूप में हो रही है। बुजुर्गों के इलाज की जिम्मेदारी अब केंद्र व राज्य सरकार उठा रही है। बुजुर्गों को अब इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
मोदी ने कहा कि सपा की सरकार में यहां कर्फ्यू लगते थे, माताएं-बहने मंगलसूत्र व गहने पहनकर नहीं निकल सकती थीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें आपकी रक्षा के लिए 400 सीट चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं सब समाज को गारंटी दे रहा हूं आरक्षण का अधिकार छीनने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि भाजपा विकसित भारत के लिए गरीब किसान और नारी शक्ति को सशक्त कर रही है। यह भाजपा है जिसने बहनों को बिजली, जल शौचालय सस्ते गैस कनेक्शन दिए हैं, मुफ्त राशन की योजना चलाई जिससे किसी मां के बच्चे को भूखे न सोना पड़े। मुफ्त इलाज की गारंटी दी है। हर परिवार में 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग हैं कि जो आपके बेटे को खर्चा करना पड़ता था वह दिल्ली में बैठकर कर रहा है। अब परिवार के लोगों के सिर पर यह खर्च नहीं पड़ेगा। यह मोदी की जिम्मेदारी है। आने वाले पांच साल नारी शक्ति को और मजबूत बनाएंगे। हम खेत से लेकर इसरो तक नारी शक्ति का विस्तार देखेंगे। यह मोदी की गारंटी है। हमारे योगी जी व उनकी पूरी टीम जो मेहनत कर रहे हैं। उसमें नए अवसर की पहचान बदल रही है। यूपी का भाग्य बदल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/देश दीपक/बृजनंदन
/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।