प्रभाष जोशी की जयंती पर 15वें प्रभाष प्रसंग का होगा आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
प्रभाष जोशी की जयंती पर 15वें प्रभाष प्रसंग का होगा आयोजन


नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। जनसत्ता के संस्थापक संपादक प्रभाष जोशी के 88वीं जयंती पर 14 जुलाई (रविवार) को राजघाट पर गांधी समाधि के सामने प्रभाष परंपरा न्यास की ओर से 15वें प्रभाष प्रसंग का आयोजन किया जा रहा है।

न्यास के प्रबंध न्यासी और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने बताया कि शाम चार से शुरू होने वाले इस आयोजन में देश भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य अतिथि होंगे। जनता दल(एकी) के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता के सी त्यागी-लोकतंत्र में संसदीय मर्यादा पर स्मारक व्याख्यान देंगे।

समारोह की अध्यक्षता न्यास के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार बनवारी करेंगे। आयोजन में सुप्रसिद्ध गायक कलापिनी कोमकली का भजन गायन होगा। प्रभाष जोशी के लेखों के संग्रह से बनी -ओटन लगे कपास और घंटी तो बजनी है, किताबों का लोकार्पण भी होगा।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story