चाय के फायदे पर शोध के लिए एआईआईए और एवाईसीएल के बीच करार

चाय के फायदे पर शोध के लिए एआईआईए और एवाईसीएल के बीच करार
WhatsApp Channel Join Now
चाय के फायदे पर शोध के लिए एआईआईए और एवाईसीएल के बीच करार


नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। चाय के फायदे पर शोध के लिए बुधवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और एंड्रयू यूल एंड कंपनी लिमिटेड (एवाईसीएल) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।

परिवहन भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के गोवा उप केंद्र के एक साल पूरा होने के मौके पर एक डाक टिकट भी जारी किया गया । इस मौके पर केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में साल 2047 तक भारत शीर्ष तीन देश में होगा। हम आत्मनिर्भर देश बनेंगे, इस दिशा में आयुष मंत्रालय सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहा है।

मंत्री सोनोवाल ने कहा कि एआईआईए सर्वश्रेष्ठ बनने की ओर अग्रसर है। संस्थान में बेहतर समग्र स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली के लिए गुणवत्ता निर्धारित की जाती है। एआईआईए ने विश्व स्तर पर अपनी पहचान स्थापित की है। 50 एकड़ के विशाल परिसर में फैले एआईआईए गोवा को दिल्ली में अपने समकक्ष के अनुरूप तैयार किया गया है। इसका मिशन उन्नत निवारक, नैदानिक और तृतीयक स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करना है।

उन्होंने कहा कि एआईआईए उपग्रह केंद्र आयुर्वेद के क्षेत्र में चिकित्सा पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। इस मौके पर राज्य मंत्री डॉ मुंजापारा महेंद्रभाई, सचिव राजेश कोटेचा, एआईआईए निदेशक तनुजा मनोज नेसारी, एआईआईए गोवा डीन प्रोफेसर सुजाता कदम, भारतीय डाक डीजी स्मिता कुमार और आरएस मनकू, सीएमडी, एंड्रयू यूल मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story