सोशल मीडिया पोस्ट मामले में कर्नाटक पुलिस ने नड्डा और मालवीय को भेजा नोटिस
नई दिल्ली, 8 मई (हि.स.)। कर्नाटक पुलिस ने भाजपा की राज्य इकाई के सोशल मीडिया (एक्स) पोस्ट पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय को नोटिस जारी किया है।
पोस्ट के संबंध में बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गई है। इसमें दोनों नेताओं का नाम शामिल है। नोटिस में दोनों नेताओं को एक सप्ताह के भीतर पेश होने के लिए कहा गया है।
कर्नाटक भाजपा की विवादास्पद पोस्ट में एक वीडियो था। इसमें कांग्रेस को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़े वर्गों की कीमत पर मुसलमानों को आरक्षण देने की बात दिखाई गई थी।
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने इस पोस्ट को हटाने के लिए कहा था। ऐसा नहीं होने पर चुनाव आयोग ने इसे हटाने के लिए मंगलवार को एक्स को नोटिस भेजा था।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनूप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।