`पोषण भी पढ़ाई भी' थीम के साथ पोषण पखवाड़ा आज से शुरू

`पोषण भी पढ़ाई भी' थीम के साथ पोषण पखवाड़ा आज से शुरू
WhatsApp Channel Join Now
`पोषण भी पढ़ाई भी' थीम के साथ पोषण पखवाड़ा आज से शुरू


नई दिल्ली, 09 मार्च (हि.स.)। देशभर में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित पोषण और पढ़ाई के प्रति जागरूकता के लिए शनिवार से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो गई है। इस बार पोषण पखवाड़ा की थीम है- पोषण भी, पढ़ाई भी। इन 14 दिनों के दौरान देशभर में स्वस्थ पोषण संबंधी और स्वास्थ्य के प्रति महिलाओं व बच्चों में जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

शनिवार सुबह केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज से पोषण पखवाड़ा की शुरुआत हो रही है। इस कार्यक्रम के तहत बच्चों में प्रारंभिक देखभाल, शिक्षा, पारंपरिक आहार प्रथाओं को बढ़ावा देना और मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए सही पोषण पर प्रकाश डाला जाएगा। इसके लिए देशभर में कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी जिसमें खाद्य प्रणालियों, स्वच्छता, एनीमिया प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मंत्रालय द्वारा देश में अबतक 90 करोड़ से अधिक संवेदीकरण गतिविधियां आयोजित की गई हैं। उन्होंने आह्वान किया कि पोषण से जुड़ी आदत में बदलाव लाने में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सभी आगे आएं। हम सब मिलकर एक सुपोषित भारत का निर्माण करेंगे।

उल्लेखनीय है कि पोषण पखवाड़ा प्रत्येक वर्ष मार्च के महीने में 15 दिनों तक मनाया जाता है। इसी तरह, सितंबर के महीने को पूरे देश में राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। अब तक मनाए गए पोषण माह और पखवाड़ा में सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों, अग्रिम पंक्ति की संस्थाओं, मंत्रालयों के साथ-साथ आम लोगों की व्यापक भागीदारी देखी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story