छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में ईडी फिर एक्शन की तैयारी में

छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में ईडी फिर एक्शन की तैयारी में
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले मामले में ईडी फिर एक्शन की तैयारी में


रायपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले में मनी लांड्रिंग का केस सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नया केस रजिस्टर करने की तैयारी शुरू कर दी है। शराब मामले में ईडी इसी हफ्ते नया केस रजिस्टर्ड कर सकता है। इसमें सभी 70 लोगों तथा फर्मों के साथ-साथ और अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुरुआती दौर में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की थी। इसके बाद ईओडब्ल्यू में एफआईआर के बाद जांच छत्तीसगढ़ की एजेंसी के हवाले कर दी थी। तीन दिन पहले चर्चा थी कि ईडी ने इसी मामले में नई एफआईआर कर ली है लेकिन सूत्रों के मुताबिक सोमवार को नया केस रजिस्टर करने की तैयारी शुरू की गई है। शराब मामले में ईडी इसी हफ्ते नया केस रजिस्टर्ड कर सकती है। इसमें सभी 70 लोगों तथा फर्मों के साथ-साथ और अन्य लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

दरअसल, मनी लांड्रिंग का केस सुप्रीम कोर्ट से रद्द होने के बाद ईडी ने इस मामले में विधि विशेषज्ञों की राय ली थी। बताया जाता है कि मामले में नया ग्राउंड आ गया है, इसलिए ईडी नया केस रजिस्टर कर सकती है। ऐसा होने पर शराब घोटाले में उन सभी की मुश्किलें फिर बढ़ सकती हैं, जिन्हें अभी सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/गायत्री प्रसाद/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story