गरीब व्यक्ति के जैसे ही अडानी जीएसटी अदा करते हैं: राहुल गांधी

गरीब व्यक्ति के जैसे ही अडानी जीएसटी अदा करते हैं: राहुल गांधी
WhatsApp Channel Join Now
गरीब व्यक्ति के जैसे ही अडानी जीएसटी अदा करते हैं: राहुल गांधी


गरीब व्यक्ति के जैसे ही अडानी जीएसटी अदा करते हैं: राहुल गांधी


मुंबई, 17 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को मुंबई के ऐतिहासिक शिवाजी मैदान पर आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस देश की जनता जितना जीएसटी अदा करती है, उतना ही जीएसटी उद्योगपति अडानी भी अदा करते हैं। लेकिन अडानी सहित देश के बीस लोगों के पास देश के 90 फीसदी लोगों की संपत्ति है। राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर अडानी जैसे लोगों की मदद करने का आरोप लगाया।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ईवीएम के बिना लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकते। इसी वजह से केंद्र सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग ईवीएम के संरक्षण की बात करता है। राहुल गांधी ने कहा कि ''किसी ने कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम, सीबीआई, ईडी, इनकम टैक्स में है।''

कांग्रेस नेता ने कहा कि एक प्रदेश के वरिष्ठ नेता ने कांग्रेस छोड़ दी और रोते हुए मेरी मां से कहा कि मुझे शर्म आती है कि मुझमें इस सत्ता से लड़ने की हिम्मत नहीं है, मैं जेल नहीं जाना चाहता। इससे हजारों लोग डर गए हैं।' राहुल गांधी ने कहा, ''इस देश को 90 अधिकारी चला रहे हैं। मैंने सिस्टम को अंदर से देखा है। इसीलिए मोदी जी मुझसे डरते हैं। मुझसे कुछ भी छुपाया नहीं जा सकता। इनमें से तीन अधिकारी सेवानिवृत्त हो जायेंगे। तीन दलित हैं। ये 90 लोग नीति बनाते हैं। यही असली शक्ति है जिससे भारत चल रहा है।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि नरेन्द्र मोदी का काम आपका ध्यान भटकाना है। कभी-कभी वे कहेंगे, चीन को देखो, पाकिस्तान को देखो। कभी-कभी वे आपसे मोबाइल की लाइट चालू करने के लिए कहेंगे। वे कभी कहेंगे कि मेरा अपमान हुआ? लेकिन आज भारत में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। इस पर सरकार की ओर से कोई बात नहीं करता है।

इस दौरान शिवाजी पार्क मैदान पर आज शिवसेना (युबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, राजद नेता तेजस्वी यादव, वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर सहित कई नेताओं ने भी आम जनता को संबोधित किया और साथ मिलकर चुनाव लड़ने की अपील आम जनता से की।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story