प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पुरकायस्थ के निधन दुख जताया

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता पुरकायस्थ के निधन दुख जताया


नई दिल्ली, 07 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कबींद्र पुरकायस्थ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पुरकायस्थ के निधन से वे अत्यंत दुखी हैं और समाज सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता तथा असम के विकास में उनके योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर दिवंगत नेता के साथ मुलाकात की अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कहा कि श्री पुरकायस्थ ने असम में भारतीय जनता पार्टी को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि समाज की सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और असम की प्रगति में उनका योगदान हमेशा याद रखा जाएगा।

प्रधानमंत्री ने शोक संतप्त परिवार और शुभचिंतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं।

उल्लेखनीय है कि कबींद्र पुरकायस्थ का बुधवार को सिलचर के एक अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story