प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई दी

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री ने ममता बनर्जी को जन्मदिन की बधाई दी


नई दिल्ली, 05 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जन्मदिन पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते गुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की प्रार्थना करता हूं।”

उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी का जन्म आज ही के दिन वर्ष 1955 में हुआ था। वह वर्तमान में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं और राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है। वह 20 मई 2011 से इस पद पर हैं। वह ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस की संस्थापक और चेयरपर्सन भी हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले बनर्जी सात बार लोकसभा सदस्य रहीं और कैबिनेट मंत्री के तौर पर रेलवे, कोयला, खान और मानव संसाधन विकास जैसे मंत्रालय संभाले थे।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Share this story