बंगाल में रंगों से सराबोर हो जमकर मनी राजनीतिक होली
कोलकाता, 25 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में सोमवार को शांतिपूर्वक तरीके से होली संपन्न हुई। लोकसभा चुनाव से पहले पड़ी यह होली भी पूरी तरह से राजनीतिक रंग में रंगी हुई थी। पश्चिम बंगाल में लोकसभा उम्मीदवारों सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने सड़कों पर उतरकर अपने-अपने समर्थकों के साथ जमकर होली खेली। पश्चिम बंगाल में रिवाज रहा है कि पूरे देश में जिस दिन होली मनाई जाती है उसके एक दिन पहले यहां बंगाली समुदाय होली खेलता है। इसे स्थानीय भाषा में दोल यात्रा कहा जाता है। सोमवार को बंगाली समुदाय होली खेल चुका है और मंगलवार को यहां रहने वाले हिंदी भाषी समुदाय के बीच होली का पर्व मनाया जाएगा।
सोमवार सुबह के समय सबसे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने शांति और सद्भावना के साथ होली का त्योहार मनाने की अपील करते हुए हिंदी में सभी राज्य वासियों को होली की शुभकामनाएं दी थी।
बैरकपुर में हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए दबंग हिंदी भाषा नेता अर्जुन सिंह को दोबारा टिकट मिला है। उन्होंने अपने बैरकपुर संसदीय क्षेत्र में सड़कों पर उतर कर जमकर होली खेली।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने होली पर राज्य के लोगों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने मुर्शिदाबाद के अपने संसदीय क्षेत्र बरहमपुर में होली खेली और अपनी जीत के लिए लोगों से अपील भी की। भाजपा महिला मोर्चा की नेत्री लॉकेट चटर्जी ने भी अपने समर्थकों के साथ हुगली के भद्रेश्वर में होली खेली। देर शाम तक राज्य में कहीं भी किसी तरह की कोई अप्रिय घटना सुनने को नहीं मिली है।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।