भूपतिनगर हमले में घायल एनआईए अधिकारी को पुलिस ने पूछताछ के लिए किया तलब
कोलकाता, 09 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम बंगाल पुलिस ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में एनआईए अधिकारियों पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने एनआईए के दो अधिकारियों को तलब किया है। हमले में घायल एनआईए अधिकारी को भी बुलाया गया है। पुलिस ने उनसे फोरेंसिक जांच के लिए हमले की चपेट में आई कार और मेडिकल दस्तावेज भी लाने को कहा है।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को जानकारी दी कि भूपतिनगर में एनआईए पर हुए हमले के मामले में एनआईए के दो अधिकारियों को तलब किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि शिकायत करने वाला अधिकारी और हमले के दौरान घायल अधिकारी जांच के उद्देश्य से गवाह के रूप में पेश होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।