छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़, बीएसएफ का जवान घायल

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में नक्सली मुठभेड़, बीएसएफ का जवान घायल


कांकेर/ रायपुर , 27 मई (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र में आज (शनिवार) तड़के नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। उसे अस्पताल पहुंचाया गया है।

पखांजुर अनुविभागीय अधिकारी रवि कुजूर ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल जवान मेंड्रा कैंप बीएसएफ 178 बीएन का है। इस कैंप के जवान सर्चिंग के लिए निकले थे।

उन्होंने बताया कि इस दौरान घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। मुठभेड़ में एक महिला नक्सली के भी घायल होने की सूचना है। यह महिला नक्सली संगठन आरकेबी डिवीजन की सदस्य बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र/मुकुंद

Share this story