राज्यपाल ने कहा- राजभवन का सीसीटीवी कोई भी सामान्य नागरिक देख सकता है लेकिन पुलिस को नहीं देंगे
कोलकाता, 08 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉक्टर सी.वी. आनंद बोस ने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर बुधवार को बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी आम नागरिक को वह राजभवन का सीसीटीवी फुटेज दिखाने के लिए तैयार हैं। उनके खिलाफ राजभवन में एक अस्थायी महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी है। इसके बाद राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल ने राज्यपाल को राजभवन की सीसीटीवी फुटेज जारी करने की चुनौती दी। इसके जवाब में राजभवन ने बुधवार को कहा कि वे सीसीटीवी फुटेज जारी करेंगे लेकिन हर किसी के लिए नहीं।
राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक कि पश्चिम बंगाल का कोई भी नागरिक सीसीटीवी फुटेज देख सकता है, केवल दो पक्ष ऐसा नहीं कर सकते। एक राजनेता ममता बनर्जी और दूसरे पुलिसकर्मी।
इस संबंध में राजभवन द्वारा बुधवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक लिखित घोषणा प्रकाशित की गई है। बताया गया है कि ये फुटेज एक प्रोग्राम के जरिए दिखाया जाएगा। बंगाल के किसी भी हिस्से से कोई भी इच्छुक नागरिक सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए अपना पंजीकरण करा सकता है। गवर्नर बोस ने स्वयं इस कार्यक्रम को आयोजित करने का निर्णय लिया। शो का नाम ''सच का सामना'' है।
राजभवन की ओर से घोषणा में कहा गया कि इस फुटेज को दिखाने का फैसला इसलिए लिया गया ताकि ऐसा न लगे कि राजभवन सीसीटीवी फुटेज को सार्वजनिक नहीं करना चाहता है। लेकिन राजभवन और राज्यपाल पर लगाए गए ''झूठे'' आरोपों पर राजनेता ममता और उनकी पुलिस के रुख के कारण दोनों को फुटेज नहीं दिखाया जाएगा।
राजभवन की ओर से बताया गया है कि जो लोग सीसीटीवी फुटेज देखना चाहते हैं, वे राजभवन को ईमेल भेज सकते हैं। adcrajbhavankolkata@gmail.com और गवर्नर-wb@nic.in पर मेल भेजा जा सकता है या फिर राजभवन के नंबर 033-22001641 पर कॉल करके रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पहले 100 लोगों को राजभवन के अंदर की फुटेज देखने का मौका मिलेगा। गुरुवार सुबह 11:30 बजे राजभवन में सीसीटीवी फुटेज दिखाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।