दिल्ली में 121 बांग्लादेशी घुसपैठिए पकड़े गए

WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 23 मई (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले में अवैध प्रवासियों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में 831 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान की। इनमें से 121 भारत में अवैध रूप से रहते हुए पाए गए। सभी के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और इन्हें विदेशी पंजीकरण कार्यालय ( एफआरआरओ) के समक्ष पेश किया।

बाहरी उत्तरी जिले के डीसीपी निधिन वल्सन ने बताया कि बांग्लादेशियों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है। दौरान नरेला औद्योगिक क्षेत्र समेत कई इलाकों में अभियान चलाकर दस्तावेजों की गहन जांच की गई।

जांच के दौरान 121 बांग्लादेशी की पहचान हुई। पुलिस नेसभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें एफआरआरओ के पास भेजा है।

------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

Share this story