प्रधानमंत्री गुरुवार को बुलंदशहर और जयपुर का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री गुरुवार को बुलंदशहर और जयपुर का दौरा करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री गुरुवार को बुलंदशहर और जयपुर का दौरा करेंगे


नई दिल्ली, 24 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बुलन्दशहर और राजस्थान के जयपुर जाएंगे। प्रधानमंत्री जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करेंगे। वहीं बुलंदशहर में प्रधानमंत्री 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 जनवरी को दोपहर लगभग 1:45 बजे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में 19,100 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। ये परियोजनाएं रेल, सड़क, तेल एवं गैस और शहरी विकास एवं आवास जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों से संबंधित हैं।

पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री शाम करीब साढ़े पांच बजे राजस्थान के जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का स्वागत करेंगे। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ, जंतर मंतर, हवा महल और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय सहित शहर में सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story