प्रधानमंत्री सोमवार को महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

प्रधानमंत्री सोमवार को महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री सोमवार को महाराष्ट्र में शिवाजी की प्रतिमा का करेंगे अनावरण


नई दिल्ली, 02 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसके अलावा वह भारतीय नौसेना का प्रदर्शन भी देखेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि प्रधानमंत्री 4 दिसंबर को महाराष्ट्र का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 4:15 बजे महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग पहुंचेंगे और राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। उसके बाद, प्रधानमंत्री सिंधुदुर्ग में 'नौसेना दिवस 2023' समारोह के कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री तारकरली समुद्र तट, सिंधुदुर्ग से भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों के 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' को भी देखेंगे।

हर साल 4 दिसंबर को नौसेना दिवस मनाया जाता है। सिंधुदुर्ग में 'नौसेना दिवस 2023' समारोह छत्रपति शिवाजी महाराज की समृद्ध समुद्री विरासत को श्रद्धांजलि देता है, जिनकी मुहर ने नए नौसेना ध्वज को प्रेरित किया, जिसे पिछले साल अपनाया गया था, जब प्रधानमंत्री ने पहले स्वदेशी विमान वाहक आईएनएस विक्रांत को कमीशंड किया था।

हर साल नौसेना दिवस के अवसर पर भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों, विमानों और विशेष बलों द्वारा 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' आयोजित करने की परंपरा है। ये 'ऑपरेशनल प्रदर्शन' लोगों को भारतीय नौसेना द्वारा किए गए मल्टी-डोमेन ऑपरेशन के विभिन्न पहलुओं को देखने का अवसर प्रदान करते हैं। यह जनता के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति नौसेना के योगदान पर प्रकाश डालता है, साथ ही नागरिकों के बीच समुद्री चेतना की भी शुरुआत करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story