प्रधानमंत्री एनसीएल की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का कल वर्चुअली उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री एनसीएल की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का कल वर्चुअली उद्घाटन करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री एनसीएल की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का कल वर्चुअली उद्घाटन करेंगे


नई दिल्ली, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एनसीएल की 1393.69 करोड़ रुपये की फर्स्ट माइल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का 29 फरवरी को वर्चुअली उद्घाटन करेंगे। उद्धाटन की जाने वाली उल्लेखनीय परियोजनाओं में जयंत ओसीपी, सीएचपी-साइलो और दुधिचुआ ओसीपी, सीएचपी-साइलो शामिल हैं।

उद्घाटन के साथ ये परियोजनाएं कोयला निकासी प्रक्रियाओं में दक्षता और स्थिरता के नये युग में प्रवेश कर जाएंगी। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा संचालित ये परियोजनाएं कार्बन उत्सर्जन में कमी में योगदान देगी।

कोयला मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक जयंत ओसीपी, सीएचपी-साइलो की क्षमता 15 मिलियन टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) है और इसे 723.50 करोड़ रुपये के निवेश के साथ विकसित किया गया है। इसी प्रकार दुधिचुआ ओसीपी सीएचपी-साइलो की वार्षिक क्षमता 10 मिलियन टन है और इसे 670.19 करोड़ रुपये के निवेश से बनाया गया है। इन परियोजनाओं की वजह से परिवहन समय व लागत दोनों को कमी आएगी और समग्र उत्पादकता व लाभ-प्रदता में वृद्धि होगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story