प्रधानमंत्री शुक्रवार को पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे

प्रधानमंत्री शुक्रवार को पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री शुक्रवार को पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे


नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को देश के पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार (नेशनल क्रिएटर्स अवार्ड) प्रदान करेंगे। यह पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ कहानीकार सहित 20 श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को बताया कि प्रधानमंत्री 8 मार्च को सुबह 10:30 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार कहानी कहने, सामाजिक परिवर्तन की वकालत, पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानने का एक प्रयास है। सकारात्मक बदलाव लाने के लिए रचनात्मकता का उपयोग करने के लिए इस पुरस्कार की कल्पना एक लॉन्च पैड के रूप में की गई है।

राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार में अनुकरणीय सार्वजनिक सहभागिता देखी गई है। पहले दौर में 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे। इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का फैसला किया गया। यह जबरदस्त सार्वजनिक जुड़ाव इस बात का प्रमाण है कि पुरस्कार वास्तव में लोगों की पसंद को दर्शाता है।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी को प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की जानकारी साझा की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया ने लोगों के कौशल और प्रतिभा को प्रदर्शित करने में बहुत मदद की है। भारत में युवा कंटेंट क्रिएशन के क्षेत्र में चमत्कार कर रहे हैं। उनकी प्रतिभा को सम्मान देने के लिए नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की शुरुआत की गई है। इसके तहत अलग-अलग कैटेगरी में उन बदलाव लाने वालों को सम्मानित करने किया जाएगा, जो सामाजिक परिवर्तन की प्रभावी आवाज बनने के लिए तकनीक का उपयोग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुशील/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story