प्रधानमंत्री शुक्रवार को अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री शुक्रवार को अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे


नई दिल्ली, 5 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को अपराह्न लगभग 3 बजे नई दिल्ली के भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि पहली बार मनाया जा रहा तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव 6 से 8 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इसमें पूर्वोत्तर भारत की विशाल सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी, जिसमें पारंपरिक कला, शिल्प और सांस्कृतिक प्रथाओं की एक श्रृंखला शामिल होगी।

पारंपरिक हस्तशिल्प, हथकरघा, कृषि उत्पाद और पर्यटन जैसे क्षेत्रों में आर्थिक अवसरों को बढ़ावा देने के लिए महोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस महोत्सव में कारीगरों की प्रदर्शनियां, ग्रामीण हाट, राज्य विशेष मंडप और पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे। प्रमुख कार्यक्रमों में निवेशक गोलमेज सम्मेलन और क्रेता-विक्रेता बैठकें शामिल होंगी, जिन्हें क्षेत्र के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क, साझेदारी और संयुक्त पहलों को बनाने और मजबूत करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

महोत्सव में डिज़ाइन कॉन्क्लेव और फैशन शो होंगे, जिसमें पूर्वोत्तर भारत की समृद्ध हथकरघा और हस्तशिल्प परंपराओं को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किया जाएगा। क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को उजागर करते हुए इस महोत्सव में जीवंत संगीत प्रदर्शन और पूर्वोत्तर भारत के स्वदेशी व्यंजनों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story