प्रधानमंत्री कल दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे

WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री कल दिल्ली के करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे


नई दिल्ली, 26 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार (27 जनवरी) को दिल्ली के करिअप्पा परेड ग्राउंड में वार्षिक एनसीसी पीएम रैली को संबोधित करेंगे।

इस वर्ष गणतंत्र दिवस शिविर में कुल 2361 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया, जिनमें 917 बालिका कैडेट भी शामिल थीं। यह संख्या के हिसाब से बालिका कैडेटों की अब तक की सर्वाधिक भागीदारी थी। पीएम रैली में इन कैडेटों की भागीदारी नई दिल्ली में महीने भर चलने वाले एनसीसी गणतंत्र दिवस शिविर 2025 के सफल समापन का प्रतीक होगी। इस वर्ष की एनसीसी पीएम रैली का विषय 'युवा शक्ति, विकसित भारत' है।

इस दिन 800 से अधिक कैडेट्स द्वारा राष्ट्र निर्माण के प्रति एनसीसी की वचनबद्धता को दर्शाने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा। 18 मित्र देशों के 144 युवा कैडेट्स की भागीदारी इस वर्ष की रैली में उत्साह को बढ़ाएगी।

देशभर से मेरा युवा (एमवाई) भारत, शिक्षा मंत्रालय और जनजातीय कार्य मंत्रालय के 650 से अधिक स्वयंसेवक भी विशेष अतिथि के रूप में एनसीसी पीएम रैली में शामिल होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

Share this story