छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ

छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ


छत्तीसगढ़ में पीएम श्री योजना का शुभारंभ


रायपुर, 19 फरवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया) योजना का शुभारंभ हो गया है। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोमवार को पीएम श्री योजना का शुभारंभ किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए।

पीएम श्री योजना में अपग्रेड के लिए छत्तीसगढ़ राज्य में कुल 248 स्कूलों का प्रथम चरण में चयन किया गया है। जिसमें 211 स्कूल केंद्रीय विद्यालय के, नवोदय विद्यालय के 20 स्कूल, एलीमेन्ट्री स्तर पर 193 और सेकेंडरी स्तर पर 18 स्कूल शामिल हैं।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज यह छत्तीसगढ़ के लिए ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ के लिए संगठन के प्रभारी के रूप में लंबे समय तक काम किया है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि मोदी जी इस देश को विकसित भारत बनाना चाहते हैं। इसके लिए हम लोगों को भी विकसित छत्तीसगढ़ बनाना पड़ेगा और प्रधानमंत्री का सहयोग करना पड़ेगा। पिछले 5 वर्षों में हमारे प्रदेश में शिक्षा की जो दुर्गति हुई है, किसी से छिपी हुई नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोग को अगर विकसित भारत और उसमें विकसित छत्तीसगढ़ का सहयोग करना है तो शिक्षा को बहुत आगे बढ़ाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार 33 हजार शिक्षकों की भर्ती करने वाली है। उन्होंने कहा कि भाजपा को विरासत में खाली खजाना मिला है बावजूद इसके हम चिंतित नहीं है बल्कि राज्य की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार है, केंद्र सरकार का भी आशीर्वाद मिलता रहेगा को हमारी कोशिशें रंग भी लाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story