मुख्यमंत्री योगी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पीएमश्री स्कूलों के आधुनिकीकरण का किया शुभारंभ
लखनऊ, 04 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को यहां लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पीएमश्री स्कूलों के आधुनिकीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 404 करोड़ की धनराशि से आधुनिकीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके साथ ही ’प्रोजेक्ट अलंकार’ के तहत माध्यमिक विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण के लिए 347 करोड़ की धनराशि हस्तांरित की गयी। इस मौके पर धर्मेंद्र प्रधान ने योगी सरकार के शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की। भरोसा जताया कि अन्य योजनाओं की तरह पीएमश्री योजना भी उत्तर प्रदेश में बहुत सफलतापूर्वक लागू होगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में 2016 में उज्ज्वला योजना लागू की गयी थी। यह योजना बलिया से शुरू की गई थी। हाल में प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या आए तब मीरा मांझी के घर गए। उन्हें 10 करोड़ वां गैस कनेक्शन मिला है। उत्तर प्रदेश शासन का मैं बहुत आभारी हूं। यहां केंद्र की योजनाओं को ठीक से लागू किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य हुआ है। उत्तर प्रदेश के नवोदय विद्यालय के 54 बच्चे बिना किसी कोचिंग के आईआईटी में सेलेक्ट हुए हैं। 374 बच्चे एनआईटी में एडमिशन लिए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सरकारी विद्यालयों की स्थिति में बदलाव हुआ है। मैं आज पूरे भरोसे के साथ यह कह सकता हूं कि अगर आंकड़ा निकाला जाए तो ग्रामीण अंचल के सरकारी विद्यालय से आईआईटी, एनआईटी और मेडिकल में चयनित होने वाले छात्रों की एक अच्छी संख्या होगी। हम सबके लिए यह विषय है कि इसे हम अभियान बनाएं।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि किसी देश के प्रधानमंत्री को ऐसा नहीं देखा गया होगा जो प्रधानमंत्री मोदी की तरह कार्य कर रहा हो। प्रधानमंत्री मोदी देश के बच्चों, छात्रों के साथ समय बिताते हैं। कभी परीक्षा के पहले बच्चों से बात करते हैं तो कभी उनसे मुलाकात करने पहुंच जाते हैं। केंद्र हो या राज्य की सरकार का आज का कार्य नई पीढ़ी को तैयार करने का लक्ष्य है। 21वीं सदी को ज्ञान आधारित सदी कहा गया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने उत्तर प्रदेश सरकार को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब दुनिया कोरोना से त्रस्त थी, उस समय देश की 140 करोड़ आबादी को बचाने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने 2020 में नई शिक्षा नीति दी। प्रधानमंत्री ने शिक्षक दिवस के अवसर पर 5 सितंबर 2023 को पीएम श्री योजना की घोषणा की। योजना की घोषणा के बाद साल, दो साल लागू होने में लग ही जाता है लेकिन हम केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आभारी हैं जो योजना को तेजी से लागू कर रहे हैं। कक्ष निर्माण, विज्ञान प्रयोगशाला, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के साथ ही अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। पीएम श्री योजना के तहत उत्तर प्रदेश में 1753 विद्यालय चयनित हुए हैं। पहले चरण में 928 विद्यालय में योजना को शुरू किया जा रहा है। इसके तहत पहली कक्षा से 12वीं तक को आधुनिक किया जाएगा।
इस मौके पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप शुक्ल/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।